जनपद बाराबंकी

दिनांक 13.06.2024 को थाना बदोसराय पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बदोसराय क्षेत्र की 12 व 13 वर्षीय दो बालिकाओं को बिहार प्रान्त के मुन्ना साहू द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बहला-फुसलाकर बिहार बुलाया गया था। दोनों नाबालिग लड़कियां घर से रुपये व आभूषण लेकर बिहार के लिए रात्रि करीब 2.00 बजे घर से चली गईं। उक्त सूचना पर मु0अ0सं0 136/2024 धारा 363/366 भादवि बनाम मुन्ना साहू पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा नाबालिग बालिकाओं की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । थाना बदोसराय पुलिस द्वारा नाबालिग लड़कियों की तलाश हेतु पूछताछ व जानकारी की गई तो बालिकाओं के दरियाबाद रेलवे स्टेशन से अयोध्या रेलवे स्टेशन जाने की जानकारी हुई। उक्त लड़कियों की लोकेशन को ट्रैस करते हुए अवकाश पर रवाना थानाध्यक्ष बदोसराय प्रफुल्ल कुमार यादव द्वारा जौनपुर जीआरपी की सहायता से दून एक्सप्रेस से जा रही दोनों बालिकाओं को जौनपुर रेलवे स्टेशन पर सकुशल बरामद किया गया। पुलिस द्वारा किए गए कार्य की परिजनों व आम-जनमानस द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उत्साहवर्धन हेतु पुलिस टीम को 10,000/-रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

पुलिस टीम-

  1. थानाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल कुमार यादव थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी
  2. उ0नि0 श्री सौम्य जायसवाल थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी
  3. उ0नि0 प्रशिक्षु श्री हिमांशु पाण्डेय थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी
  4. का0 विनय वर्मा,का0 शोभित मिश्रा थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी
  5. महिला आरक्षी खुश्बू तिवारी थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here