खेलते समय अचानक कुआं में गिरी 5 वर्षीय मासूम बच्ची
विजयीपुर संवाददाता | क्षेत्र के हरदासपुर गढ़ा गांव में शुक्रवार दोपहर घर के बाहर खेलते खेलते 5 वर्षीय मासूम बच्ची कुआं में गिर गई जिसकी डूबकर दर्दनाक मौत हो गई
हरदासपुर गढ़ा गांव में एक प्राचीन कुआं है जहां शुक्रवार दोपहर गांव के गोकरन यादव की 5 वर्षीय बेटी लली खेल रही थी तभी अचानक खेलते वह कुएं के पास गई और अचानक कुआं में गिर गई जब तक परिजन व मोहल्ले वासी दौड़कर पहुंचने और उसे बाहर निकालते तब तक उसकी पानी में डूब कर मौत हो चुकी थी जिस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने बताया लली गोकरन की इकलौती बेटी थी परिजनों ने बिना पीएम कराए अंतिम संस्कार कर दिया है