बस्ती। सब प्लान योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के ब्यूटीशियन तथा इलेक्ट्रिशियन ट्रेंड में चयनित प्रशिक्षुओं का स्थानीय मिश्रौलिया स्टेट स्थित के पी एस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के परिसर में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपायुक्त हरेन्द्र ने प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के दौरान चार माह का प्रशिक्षण होगा जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षु अपने रुचि के ट्रेंड में दक्षता हासिल कर सके तथा केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न वित्तीय संस्थाओ से सम्पर्क स्थापित कर अपने व्यवसाय को आज के बाजार की डिमांड के अनुरूप अपडेट कर सके।
हरेन्द्र ने बताया कि वर्तमान सरकार युवाओं को दक्ष बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है जिसका प्रभाव जमीनी स्तर पर भी देखने को मिलते हैं। विशिष्ट अतिथि उद्यमिता विकास संस्थान के विनोद शुक्ल ने कहा कि प्रतिभा किसी क्षेत्र विशेष की मोहताज नही होती बस अवसर की उपलब्धता हो। प्रत्येक अवसर को चुनौती में लेना चाहिए । श्री शुक्ल ने बताया कि यह प्रशिक्षण 22 फरवरी तक निर्बाध रूप से संचालित होगा। कार्यक्रम का संचालन के पी एस ग्रुप के डायरेक्टर डा अजीत प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिमा, राकेश, अशोक कुमार, रागिनी, गरिमा, पूजा, सुधा राव, मरियम, अंकिता, स्नेहलता , चार्ली, स्वाति, अशिका, रेखा, का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here