गौर-बस्ती।जनपद बस्ती के विकास खण्ड गौर के अन्तर्गत भ्रष्टाचार रूकने का नाम नही ले रहा है,और भ्रष्ट भ्रष्टाचारियों ने इस तरह से लुट मचाई है कि सरकार की सरकारी योजना धराशाही चुकी है,विकास खण्ड गौर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बावरपारा मे इण्डिया मार्का हैण्डपम्पो कि रिबोरिंग के नाम पर बडा़ फर्जीवाड़ा सामने आया है,जबकि-गांव में लगे इंडिया मार्क की बोरिंग मरम्मत की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों की है। एक हैंडपंप को रिबोर करने में करीब 40000 हजार का खर्च आता है,हैंडपंपों की दशा बदहाल है। हैंडपंप या तो चल नहीं रहे हैं या फिर दूषित पानी दे रहे हैं। खराब हैंडपंपों के बारे में लोगों की ओर से प्रधान प्रतिनिधि और सचिव को जानकारी भी दी जा रही है, मगर इन्हें दुरुस्त नहीं कराया जा रहा हैे, ग्राम पंचायत के बावरपारा के पूर्व प्रधान राम सुमेर द्वारा मौजूदा प्रधान प्रतिनिधि पर आरोप लगाते हुये कहा कि ग्राम पंचायत बावरपारा मे लगभग 20से 25 हैण्डपम्प मौजूद है परन्तु एक भी हैण्डपम्प सेशुद्ध निर्मल जल नही निकल रहा है जबकि रिबोरिंग के नाम पर ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा हैण्डपम्प को लेकर सारा रुपया भी निकाला जा चुका है और कागजी कार्यवाही मे हैण्डपम्पो को रिबोरिंग भी करवाया जा चुका है,जबकि सच्चाई यह है कि पूर्व प्रधान राम सुमेर द्वारा अपने घर कें हैण्डपम्प की बोरिंग मे देशी नल लगाकर उपयोग किया जा रहा है
ग्राम पंचायत वावरपपरा मे मौजूदा हैण्डपम्प इस स्थान पर स्थायी है और मरम्मत काम नही कराया गया है गांव के श्याम नारायन सिंह,इन्द्रासन सिंह,राजेश कुमार सिंह, सुरेशकुमार सिंह, जगेसर, अशोक कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार सिंह, राम सुमेर, उदय बहादुर सिंह, राधेश्याम पाड़े, राम सजन, रिंकू ,राजेश बहादुर, राम दयाल इत्यादि लोगो के घरो के सामने हैण्डपम्प सरकार द्वारा लगाया है और ग्रामीणो द्वारा ही बताया गया है कि एक भी हैण्डपम्प का मरम्मतीकरण काम पिछले पाच बर्षो से नही कराया गया है इसकी जानकारी लेने के लिये जब ग्राम सचिव राम रोहित से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा काल रिसीव नही किया गया परन्तु कुछ समय पहले जब इसकी सूचना देकर पूछा गया था तो उनके द्वारा कहा गया था कि ग्राम पंचायत जिम्मा हमारे अन्दर है जो चाहे पैसा निकाले आप लोगो से क्या मतलब है,और जब इसकी जानकारी को वी.डी.ओ गौर के.के सिंह को अवगत कराया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि सोमवार को एक अप्लीकेशन दे दिजिये उसके बाद देख लिया जायेगा