फतेहपुर रक्तदान शिविर आयोजन सखी मानव सेवा समिति व सर्व फार ह्यूमैनिटी के तत्वाधान में हुआ , रक्तदान शिविर में सात लोगो ने रक्तदान किया , रक्तदान करने वालो में विभु शुक्ला, सर्वेश कुमार गुप्ता, मनोज सिंह , रेहान अहमद , गोलू, आरती व सुमित ने किया , वही नमिता सिंह ने कहा हम सभी को इंसानियत के इस क्रम में सहयोग करना चाहिए , जिससे समय पर जरूरतमंद मदद की जा सके और हमारी संस्था जिस प्रकार से सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहती उसी तरह से इस पुनीत कार्य के लिए हम अनवरत कार्य करते रहेगी जिससे समाज के जरूरतमंदों का हित हो ,इस अवसर पर गरिमा देवी , शिवकली यादव, अंजू, राधा देवी,गुरमीत सिंह, व रक्तकेन्द्र से सहायक आचार्य डॉक्टर चंद्रावती, डॉक्टर अनिरुद्ध मौर्या,अशोक शुक्ला, दीपाली वर्मा, विनोद कुमार, बृजेश , संतोष , सुलभ व कौशल श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।।