थरियांव /फतेहपुर जिला के थाना थरियाव क्षेत्र की हसवा चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत बिलन्दा निवासी दिनेश ने आरोप लगाते हुऐ बताया की आठ महीने पहले हमलोग बाहर गए थे। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घर के अंदर रखे सोने के गहने व नगदी लेकर फरार हो गए जिसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए हसवा चौकी के चक्कर काटने पड़ रहे है वही हैरानी उस वख्त हुई। जब पीड़ित के वायरल वीडिओ मे उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए थरियाव थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया लेकिन उसके बाद भी पीड़ित का मुकदमा अभीतक दर्ज नहीं हुआ जबकि पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया की चोरी की घटना होने के बाद तीन बार शिकायती पत्र दिया गया है लेकिन हसवा चौकी प्रभारी मेरा मुकदमा दर्ज करने मे आना कानी कर रहे और पीड़ित जब भी शिकायती पत्र लेकर चौकी पहुँचता है तो उसे यह कहते हुऐ भगा दिया जाता है की तेरे घर मे चोरी नहीं हुई है और पीड़ित के बार बार भागने से पीड़ित लज्जित होकर रोता हुआ अपने घर वापस आ गया इस बात का खुलासा पीड़ित के वायरल वीडिओ से हुआ बताया जाता है की इससे पहले दर्जनभर चोरी की घटनाऐ हुई जिसमे बिलन्दा के मंदिर से पीतल के घंटा चोरी, हसवा मोड़ के पास महिलाओ से छीनैती की, बिलन्दा से 250 के वी का ट्रांसफार्मर चोरी, बिलन्दा निवासी दिनेश के घर से 5 लाख की चोरी, हसवा मोड़ से गोमटी से नकदी समेत सामान चोरी, ट्यूबवेल से स्टाटर चोरी, फार्म हॉउस से सोलर पैनल चोरी, केशवपुर से 4 भैंस चोरी, हसवा ब्लाक से कम्प्यूटर चोरी, हसवा कस्बे से ताला तोड़कर बकरी चोरी समेत एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदात हुई जिनका खुलासा करने मे हसवा चौकी पुलिस पूरी तरहा नाकाम साबित होरही है जिसके चलते चौकी क्षेत्र में चोरों का हौसले बुलंद। है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here