खागा/फतेहपुर बीते संपूर्ण समाधान दिवस में कमला नगर खागा, निवासियों द्वारा दक्षिण कैनाल रोड को बनाने हेतु मंडलायुक्त को दिए गए शिकायती पत्र पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य को फटकार लगाते हुए उक्त प्रकरण पर शीघ्र से शीघ्र जनहित में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, जिस पर उपजिलाधिकारी खागा द्वारा गठित टीम की जांच रिपोर्ट आख्या के क्रम में नगर पंचायत खागा अधिशासी अधिकारी द्वारा मंडलायुक्त व उपजिलाधिकारी के निर्देशों को अगूंठा दिखाना जैसा प्रतीत हो रहा है, उक्त प्रकरण में आज 02.02.2023 को तहसीलदार खागा द्वारा छतिग्रस्त सड़क का पुनः पैदल निरीक्षण किया गया व मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो द्वारा सड़क की समस्या बताई गई, उक्त रोड को न बनाने का कारण, नगर पंचायत खागा द्वारा, बजट का हवाला दिया जाता रहा, परन्तु बीते सप्ताह ई. ओ. लाल चन्द्र मौर्य ने कहा, कि पाइप लाइन खुदाई वाला भाग मरम्मत है, शेष सड़क लोक निर्माण विभाग बनाएगा। सवाल अब है कि जब आधी दक्षिण सड़क नगर पंचायत ने चौडाखेर पुल से विजयनगर तक इंटरलॉकिंग क्यो बनाया? शेष सड़क बनाने हेतु बार-बार बजट नहीं है की आख्या ई ओ द्वारा दी गयी, नगर पंचायत खागा द्वारा तरह-तरह के बहाने बनाए जा रहे हैं, जो कहीं न कहीं मंडलायुक्त, प्रयागराज द्वारा दिये निर्देशों की खिल्ली उड़ाना है, उक्त रोड को बनाने हेतु, कार्य नहीं हुआ है, पैदल, स्कूली बच्चों, स्थानीय नागरिकों को आने जाने में अत्यंत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, दिनभर हल्के व भारी वाहन चलते हैं, रोड पर धूल, मिट्टी उड़ती रहती है समस्त नागरिकों, द्वारा यह कहा जा रहा है, कि नगर पंचायत खागा आम नागरिकों के अधिकारों का हनन कर रहा है, साथ ही शासन व प्रशासन के निर्देशो की अवहेलना कर रहा।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here