फतेहपुर , जिले के ललौली थाना क्षेत्र के रेय में एक अधेड़ का अज्ञात शव को पुलिस ने बरामद किया है । जिसकी अभी तक कोई पहचान नहीं हो सकी।
लाश को जंगली जानवरों ने नोच नोच कर खा गए।जंगली जानवरों ने शव का पैर जांघ कुल्हड़,पेट ,आतं नोच नोच कर खा गए।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के रेय के जंगल में एक 60 वर्षीय अज्ञात शव मिला है। वही बगल में सल्फास की डिब्बी शराब की बोतल पड़ी मिली है।जंगली जानवरों ने शव को कई जगह से नोच नोचकर खा गए। आज सुबह जब गांव के कुछ लोग अपने जानवरों को जंगल लेकर जा रहे थे।तभी जंगल में लाश को जंगली जानवर और कुत्ते नोच कर खा रहे थे। तभी चरवाहों ने गांव में सूचना दिया।गांव के लोगो ने पुलिस को सूचना दिया।ललौली पुलिस मौके पर पहुंच फोरेंसिक टीम मौके पर पहुच जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।ललौली क्षेत्र में हर जगह जानकारी दी गई है।पर अभी तक कोई पहचान नहीं हो सकी है।वही पुलिस शव को पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है