● गोपालगंज जिला की धरती पर शिक्षकों ने राज्य कर्मी का दर्जा की प्राप्ति तक संघर्ष जारी रखने का लिया संकल्प
गोपालगंज…. बापू की कर्मभूमि चम्पारण की धरती भितिहरवा गांधी आश्रम पर बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा की प्राप्ति को लेकर लिए गए संकल्प के क्रम मे परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के नेता 24 जून 2023 को गोपालगंज की धरती पर पहुंचे।
शिक्षक नेताओं के पहुंचते ही उपस्थित सभी शिक्षकों ने सभी नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया एवं आंदोलन मे बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं संघर्ष करने का संकल्प लिया।
शिक्षकों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार ने कहा कि महासंघ शुरू से शिक्षकों के हितो, मान-सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा के लिए आगे रहा है और सदैव आगे ही रहेगा।
श्री कुमार ने उपस्थित सभी शिक्षकों को आश्वस्त किया कि जबतक राज्य सरकार नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली मे संसोधन कर सूबे के लाखों शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा नही दे देती तबतक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार सिंह एवं प्रदेश प्रधान सचिव जमील अहमद विद्रोही ने संयुक्त रूप से अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग श्री के. के पाठक द्वारा विद्यालय जांच को लेकर जारी तुगलकी फरमान पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह आदेश शिक्षकों को अपमानित करने का आदेश है जिसे अविलंब वापस लिया जाए अन्यथा सूबे के शिक्षक इसका मुंहतोड़ जबाव देंगे।
प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक कुमार एवं गोपालगंज जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि बिना शर्त राज्य कर्मी के दर्जा की प्राप्ति को लेकर एक बड़े आंदोलन का प्रारूप तैयार है। अगर राज्य सरकार यथाशीघ्र राज्य के प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा नही देती है तो आगामी मानसून सत्र मे हम तमाम शिक्षक बिहार विधान सभा के समक्ष सरकार को घेरने का काम करेंगे साथ ही पूरे पटना शहर को शिक्षकों के जनसैलाब से सरकार को यह आईना दिखाने का काम करेंगे कि अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव मे इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।
बैठक मे मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद तिवारी, सारण प्रमंडल संगठन प्रभारी बशिष्ट सिंह के साथ साथ वैद्यनाथ यादव, विकाश सिंह, रमाकांत सिंह, संजय कुमार, अनूप कुमार सिंह, अरविंद कुमार यादव, मणिप्रताप सिंह, जितेंद्र तिवारी, कुलभूषण सिंह एवं उमेश कुमार यादव उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने दी।