फतेहपुर/ पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल जनपद फतेहपुर के द्वारा अपराध व अपराधियों व टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद फतेहपुर के निकट पर्वेक्षण में क्षेत्राधिकारी महोदय, खागा फतेहपुर के कुशल निर्देशन में इंटेलिजेंस विंग टीम, थाना खागा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 14.12.2024 को थाना सुल्तानपुर घोष पर पंजीकृत मु0अ0सं0 77/2024 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर, के वांछित 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक की तलाश में इंटेलिजेंस विंग प्रभारी नि0 अरूण चतुर्वेदी मय टीम, प्रभारी निरीक्षक थाना खागा मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु फतेहपुर टिकारी मोड़ के पास बहदग्राम टिकारी थाना खागा पर चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान एक सेन्ट्रो कार से 02 व्यक्ति आते दिखाई दिये संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गाडी चढ़ाने का प्रयास किया । पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करने पर अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस की तरफ लक्ष्य कर फायरिंग करने लगे, आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में अभि0 मो0 इरशाद पुत्र चांदबाबू निवासी ग्राम भीता मजरे बभनपुर थाना ऊचांहार जनपद रायबरेली के बाये पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी हरदो ले जाया गया व अभि0 नौसाद कुजडा पुत्र जुल्फिकार निवासी कुवंरपुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,900/- रुपये, 02 अदद मो0 फोन व एक अदद सैन्ट्रो कार बरामद की गयी । स्थानीय थाना खागा पर मु0अ0सं0- 363/2024 धारा- 109 बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग विरुध्द 1. मो0 इराशाद, 2.नौसाद कुजडा उपरोक्त के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों मे अंकुश लगेगा।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पताः–

  1. इरशाद पुत्र चांदबाबू निवासी ग्राम भीता मजरे बभनपुर थाना ऊचांहार जनपद रायबरेली उम्र करीब 23 वर्ष ।( घायल)
  2. नौसाद कुजडा पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम कुवंरपुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर उम्र करीब 21 वर्ष ।

बरामदगी का विवरणः-
1- 01 अदद तमंचा 315 बोर
2- 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
3- 01अदद जिंदा कारतूस315 बोर
4- एक अदद सेन्ट्रो कार रंग सिल्वर
5- 900/- रुपये बरामद
6- 02 अदद मोबाइल फोन

गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहासः-

1.इरशाद पुत्र चांदबाबू का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0स0 27/2021 धारा 307 भादवि थाना धाता जनपद फतेहपुर
  2. मु0अ0स0 12/2021 धारा 379/411/413 भादवि थाना धाता जनपद फतेहपुर
  3. मु0अ0स0 30/2021 धारा 25/3 आयुध अधि0 थाना धाता जनपद फतेहपुर।
  4. मु0अ0स0 25/2021 धारा 392/411/504/506 भादवि थाना धाता जनपद फतेहपुर
  5. मु0अ0स0 143/2023 धारा 411/413/414/467/468 भादवि व 25/3 आयुध अधि0 थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर ।
  6. मु0अ0स0 141/2023 धारा 379/411 भादवि थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर
  7. मु0अ0स0 24/2021 धारा 379/411/411/411/413/413/413 भादवि थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर
    8.मु0अ0स0 77/2024 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर ।

2.नौसाद कुजडा पुत्र जुल्फिकार का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 147/2023 धारा 380/411/457 भादवि थाना मलवा जनपद फतेहपुर

  1. मु0अ0स0 248/2022 धारा 380 भादवि थाना मलवा जनपद फतेहपुर

A- गिरफ्तारी करने वाली टीम इंटेलिजेंस विंगः-
1.निरीक्षक श्री अरूण चतुर्वेदी प्रभारी इंटेलिजेंस विंग जनपद फतेहपुर ।

  1. का0 हरीश कुमार
  2. का0 प्रमोद कुमार
  3. का0 विवेक कुमार
    5.का0 राजकुमार

B- गिरफ्तारी करने वाली टीम थाना खागा —

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री हेमन्त कुमार मिश्रा थाना खागा जनपद फतेहपुर
  2. उ0नि0 प्रवीण यादव
  3. उ0नि0 सत्यप्रकाश पाठक
    4.उ0नि0 प्रशि0 बिन्देश कुमार गिरी
  4. उ0नि0 प्रशि0 सौरभ सरोज
    6.हे0का0 अनिल सिंह,
    7.का0 देवेन्द्र कुमार,
    8.का0 कमलेश राजभर

C- गिरफ्तारी करने वाली टीम सर्विलांस –
1.निरीक्षक तारा सिंह पटेल प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here