दीपक कुमार मिश्रा
रामनगर बाराबंकी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कराने वाली महिलाओं को प्रेरणा कैंटीन से बेहतर भोजन व नाश्ता की व्यवस्था दी जा रही है। जिससे तीमारदारों को काफी सहूलियत मिल रही है। इसके बावजूद करीब 5 महीने से कैंटीन संचालिका का भुगतान नहीं किया गया है। ज्ञात हो कि शासन की मनसा के अनुरूप सीएचसी रामनगर पर प्रसव कराने वाली महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ समूह की संचालिका प्रीती के द्वारा सुबह गरमागरम नाश्ता व दोपहर और शाम को दाल चावल सब्जी रोटी, प्रसव कराने वाली महिलाओं को दिया जा रहा है। जिससे तीमारदारों को घर मे भोजन की व्यवस्था करने से छुटकारा मिला है। लेकिन कैंटीन संचालिका का करीब 5 महीनों से भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते कैंटीन के संचालन में समस्या हो रही है। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक मुकुंद पटेल का कहना है कि बजट की कमी के कारण समस्या आ रही है शासन के द्वारा धनराशि मिलते ही भुगतान किया जाएगा।