थाना क्षेत्र की निवासी गोल्डी मिश्रा ग्राम पूरे गंगा मिश्रा टिकर माफी थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी की रहने वाली हूं मेरी शादी सुधीर मिश्र निवास ग्राम पुरे जमादार का पुरवा आमताहि थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी के रहने वाले से हुई है मेरी शादी के बाद ससुराल के लोग पति सुधीर उनकी माता इंदिरा देवी और उनके पिता हौशीला प्रसाद मेरे साथ मारपीट करते थे जिसमें पति सुधीर और उनकी माता द्वारा ₹50,0000 की डिमांड की थी इसी को लेकर मारपीट लगातार बढ़ती गई जबकि शादी के बाद सुधीर मिश्र को ₹20,0000 चेक द्वारा एवं ₹30,0000 नगर दिया गया था गाड़ी के नाम पर सुधीर मिश्र को हीरो सुपर बाइक दी गई थी सोने में एक चैन एक अंगूठी और एक घड़ी थी इसके बाद भी मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान किया जाता था और मुझे घर में रहने भी नहीं देते थे मेरे पति मुझे किसी भी प्रकार का खाना खर्च नहीं देते थे और मेरे ससुराल वालों ने मुझे धमकी दी कि हमारे यहां दिखाई दी तो तुम्हें जान से मार देंगे अतः ससुराल वालों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखकर उनके ऊपर उचित कार्यवाही करें और उनको दहेज मांगने के जुर्म के लिए सजा दे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here