*

संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी

             आज दिनांक 09.12.2024 को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आयोजित *“मिशन शक्ति कार्यक्रम”* में जिलाधिकारी बाराबंकी श्री सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को महिला सम्बन्धी साइबर अपराध के सम्बन्ध में जागरुक कर महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं व घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पाक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी गई। महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु 1. वूमेन पावर लाइन (1090) 2. पुलिस आपातकालीन सेवा (112) 3. सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076) 4. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) 5. वन स्टाप सेन्टर (181) 6. साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930) 7. स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102) 8. एम्बुलेन्स सेवा (108) 9. जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग, जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सम्बन्ध में एवं साइबर अपराध के बारें में जागरूक किया गया। 
               पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा ग्रामीण, शहरी व कालजों/स्कूलों से अपने-अपने क्षेत्र में महिलाओं /बालिकाओं द्वारा की गयी उपलब्धि जैसे-संस्था/ग्राम पंचायत/विद्यालयों में सराहनीय कार्य करने वाली समाज सेवा/काउंसलरों को, पंचायत मुखिया के रूप में समाज सेवा करने वाली महिला ग्राम प्रधानों को, शिक्षण एवं छात्राओं को जागरूक करने वाली प्रधानाध्यापिकाओं को, समाजिक कार्यकर्ता के रुप में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को, जूडो में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खेल प्रतियोगी बच्चियों को, टीकाकरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान करने वाली आशा बहुओं को, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र पर नियुक्त रहकर योगदान करने वाली स्टाफ नर्सों को, हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट कक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को व अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चौपाल लगाकर जागरूक करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here