सरकारी स्कूलों में कंही पानी की तो कंही शौचालय की तो कंही छत की समस्या से जूझ रहें सरकारी संस्थान

प्राथमिक स्कूल चक हैबतपुर में सालों से पड़ा अर्धनिर्मित शौचालय

ऐरायाँ विकास खण्ड के तेज तर्रार खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल के कार्यों में पानी फेर रहें हैँ विभाग के शिक्षक/ अध्यापक

विकास खण्ड के कई प्राथमिक स्कूलों में जर्जर छतों से टपक रहा पानी बूंदा बूँदी ने सरकारी स्कूलों की खोली पोल जिम्मेदार कर रहें हैँ अनदेखा

मामला ऐरायाँ विकास खण्ड के रसूलपुर भंडरा के चक हैबतपुर के प्राथमिक विद्यालय में जंहा बच्चों का भविष्य संवरता है, तो वंही बच्चों के कमरे में बैठने के स्थान में छत से पानी टपकता है। जंहा आप साफ तौर से देख सकते हैँ,कि कल रात्रि कि हल्की बूंदाबून्दी बारिश ने ही पोल खोल दी। अब जिम्मेदार कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी का कोई एहसास नहीं हो रहा है। वंही पर अभी तक अर्धनिर्मित शौचालय सालों अधूरा पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here