जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी
संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
दिनांकित-14.12.2024 की तैयारियों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
इस अवसर पर श्री अनिल कुमार शुक्ल अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी रा0लो0अदा0, श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री इन्द्रसेन अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी, श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी तथा श्री विवेक कुमार अग्रणी जिला प्रबन्धक समेत समस्त बैंक/फाइनेन्स कंपनी के शाखा प्रबन्धकगण उपस्थित रहें।
श्री पंकज कुमार सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी द्वारा राजस्व विभाग के वादों एवं सम्मन तामिला संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गयी एवं उपस्थित बैंको के अधिकारीगण से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित वादों समीक्षा की गयी एवं लोक अदालत की सफलता के लिए अधिक से अधिक वादों को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त प्राप्त कराई गई नोटिसों का अधिक से अधिक तामीला पुलिस प्रशासन द्वारा कराये जाने के भी निर्देश दिये गये।
श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 14.12.2024 के आयोजन पर प्रकाश डाला गया और इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी पत्रों पर चर्चा की गई।