फतेहपुर..जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के करगदेमऊ निवासी बबलू यादव का पुत्र रुपेश यादव बीते शनिवार को घर से साइकिल में सवार होकर चंदीपुर बाजार के लिए निकला था। जो शाम तक वापस न आने पर परिजनों ने खोज तलाश शुरू किया गया। जोकि देर रात तक  कहीं पता नहीं चला सकें। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर रुपेश की तलाश कर रही है।वही परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में और रिश्तेदार के यहाँ खोज बीन कर रहे हैं। बेटे न मिलने पर परिवार में खाना -पीना छोड़ दिया। 

थाना क्षेत्र के करगदेमऊ निवासी 14 वर्षीय रूपेश यादव अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई है। जो सुखनंदन सुखरानी इंटर कॉलेज मुस्तफापुर में कक्षा 7 का छात्र था।बीते शनिवार को घर से चंन्दीपुर बाजार के लिए साइकिल से अकेले निकला था। बाजार पहुंचने के बाद साइकिल पंचर की दुकान पर साइकिल खड़ी कर दिया और आपने एक अज्ञात साथी के साथ ऑटो में सवार होकर कहीं चला गया है। जिस पर पास के ही सैलून दुकानदार ने बताया कि दिन में लगभग 10 बजे रूपेश को पंचर की दुकान पर देखा गया था। और साइकिल खड़ी करके एक अज्ञात युवक के साथ विक्रम में सवार होकर गया है। रुपेश के घर वापस न लौटने पर परिजनों ने लगभग 2 घंटे बाद रुपेश की तलाश तेज कर दी किंतु कहीं पता नहीं चला। जिस के संबंध में पिता बबलू यादव ने हुसैनगंज पुलिस को लिखित रूप में शिकायत किया है। पुलिस गुमशुदगी लिखकर रुपेश की तलाश में जुट गई है। रुपेश के गुमशुदा होने से माता मालती देवी भाई सितेश ,सौरभ, सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और रुपेश की तलाश में बराबर प्रयास किए जा रहे हैं।अनजान युवक जिसके साथ रुपेश ऑटो में सवार होकर गए हैं उसकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here