संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
बाराबंकी, 03 दिसंबर। महादेवा महोत्सव में मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार ह्रदयेश जादूगर द्वारा जादू के अनेक अजब गजब कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी जिसे देखकर दर्शक दंग रह गए। उन्होंने जादू के माध्यम से स्वच्छता, शिक्षा आदि विषयों के प्रति जनमानस को जागरूकता का संदेश दिया। दर्शकों ने भी तालियां बजाकर ह्रदयेश जादूगर की खूब हौसलाआफजाई की।