ब्रेकिंग न्यूज
बस्ती
बस्ती से बडी खबर

बभनान कस्बे के छोटे से गाव कि सिंगही निवासिनी सुमन देवी गौर थाने कि लगा रही है चक्कर पीडिता न्याय के लिये दर दर भटकने पर है मजबूर, जबकि सुमन देवी द्वारा गाव के लोगो पर आरोप लगाते हुये कहा गया कि उनकी नाबलिक बेटी को गाव के ही कुछ लोगो द्वारा अपनी जाति दुश्मनी निकालने के लिये बहला फुसलाकर भगा ले गये है और सुना रहे खरी खोटी जबकि सुमन देवी द्वारा तहरीर देकर थाना गौर पर किया चुका है शिकायत ,नामजदगी शिकायत के बाद भी लगभग एक महीना का समय बीत गया है लेकिन नही हुयी है कार्यवाही वही पीडिता का कहना है कि पैसे से चल रही है कानुन व्यवस्था मे गरीबो को न्याय मिलना असम्भव होता जा रहा है जहा एक माह बीत जाने के बाद भी पीडिता कि सुनवाई नही हुयी है वही दूसरी तरफ नामजद तहरीर देने के बाद भी अपराधियों को पैसा लेकर छोड दिया जा रहा है और खुलेआम अपराधी धमकीया मे सुनाते है खरी खोटी न्याय कि उम्मीद से काट रही है थाने कि चक्कर पीडिता गरीबी कि गरीबता का बोझ लेकर चल ही रही है और काट रही है दफ्तरो के चक्कर जबकि सुमन देवी अपनी बेटी से मिलने के लिये दर दर भटक रही है और दफ्तर मे काट रही है चक्कर , जनपद बस्ती मे भुईला के करीब मे बसा सिंगही गाव मे गरीब मेहनत कश करती जीवन यापन बेटी के मोह माया से पीडिता बयानो मे बेटी कि वापस पाने कि प्रयास मे काट रही है थाने का चक्कर जबकि पैसे वालो को सुनने वाले और सुनाने वाले बहुत मिलते हैं परन्तु गरीबी मे गरीबी कि झाल समेट कर चल रही पीडिता कि न तो कोई सुनने वाला है न ही कोई सुनाने वाले है बस आस कि प्यास मे डुबी पीडिता न्याय कि उम्मीद पर काट रही है दफ्तरो के चक्कर

बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here