संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
बाराबंकी, 03 दिसंबर। महादेवा महोत्सव के पांचवें दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्या में अंतरराष्ट्रीय लोक गायिका वंदना मिश्रा की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंतरराष्ट्रीय लोक गायिका वंदना मिश्रा ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत, हे गंगा मैया! तोहे पियरी चढ़इकै भजन की प्रस्तुति से की। इसके बाद शिव स्तुति, जटाटविगलज्जल प्रवाह पावित स्थले इसके बाद, कंकर कंकर में है शंकर की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी इसके बाद गीत, कहे तोसे सजना, दिन भर चाहे जहाँ रहियो हमार पिया, पटना से बैदा बोलाई दा, बलम अंग्रेजी मिले, मारि-मारि के हो बलमा, के चला पटना बाजार आदि गीतों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।