किशनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मजरे वलीपुर रमसगरा मे बीते दिन विभाग द्वारा गाव मे नया ट्रान्सफार्मर लगाया गया था ठीक कुछ दिन चलने के बाद जेई व लाइनमैन के मिलीभगत से रात को नया ट्रासंफॉर्म खोला गया और पुराना लगाया गया जिसकी वजह से 3 दिन हो गए लाइट नहीं आ रही है। जिसमे पढने वाले विद्यार्थियों को पढने लिखने मे समस्या होती है जब हाईस्कूल इंटर की परीक्षा भी होनी है जिसमे छात्र छात्राओं को पढाई करने परीक्षा मे प्रभावित होगे दूसरा पुराना टाइस फॉर्म लगाया गया है जिस वजह से ट्रान्सफॉर्म जल गया है लोगों में नाराजगी जताई गई आपको बताते चलें टी इस समय काफी दिक्कतें का सामना उठाना पड़ रहा है जिसमें से तीन दिन हो गया है लाइट नहीं आई हुई है नन्हे मुन्ने बच्चों को लाइट न होने से काफी दिक्कत होती जिसमें से लाइनमैन को लाइट जोड़ने के लिए कहा जाता है तो बोलता है पैसा दोगे तो जुडेजा नहीं तो नहीं जोड़ेंगे इस समय गरीब आदमी को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है लाइनमैन को लाइट जोड़ने के लिए कहा जाता है तो बोलता है हमारे पास समय नहीं है जिसमे ग्रमीणो मे बडा ही नाराजगी पन देखने को मिला है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here