फतेहपर। बकेवर थाना क्षेत्र के केवटरा मजरे बेंता गाँव सन्दिग्ध अवस्था मे युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के केवटरा मजरे बेंता गाँव निवासी स्व. जयराम निषाद के 35 वर्षीय पुत्र पुत्ती लाल ने सन्दिग्ध अवस्था मे घर के अंदर फाँसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दिया तो मौके पर पहुँची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चचेरे भाई शुभाष ने बताया कि बीते 7 वर्षो से भाई विद्यावती नामक महिला को अपने साथ रखे था। पाँच दिन पूर्व विद्यावती व उसकी बहन ने पुत्ती लाल को मारा पीटा था जिससे वह घर से भाग गया था। 26 फरवरी की शाम को वह वापस घर लौटा था। जिसकी बीती रात सन्दिग्ध अवस्था मे फांसी लगाने से मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here