संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर
फतेहपुर असोथर आबकारी विभाग टीम व स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी की। जिसमें गांव मे मचा हड़काम
असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव बृहस्पतिवार को आबकारी टीम व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम सुबह 9:00 बजे अर्जुन मौर्या का चारों तरफ से घर घेर लिया अर्जुन मौर्या घर पर नहीं था खेत तरफ गया था सुबह घर की तलाशी छान बीन की है परंतु कहीं कुछ नहीं मिलाआबकारी इंस्पेक्टर ने कहा कि छापेमारी दौरान स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन स्थानीय पुलिस लगभग 45 मिनट देरी से पहुंची, शायद इसलिए अभियुक्त के घर से तलाशी दौरान कुछ भी नहीं बरामद हो सका। हो सकता है इसी दौरान अभियुक्त ने घर में रखी अवैध शराब को ठिकाने लगाने में सफल हो गया। साथ ही हल्का इंचार्ज की मिलीभगत भी संदिग्ध लग रही है।