थाना गौरीगंज/अमेठी
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी हरिश्चंद्र थाना गौरीगंज जनपद अमेठी का मूल निवासी निवासी हूं मैं अपनी बहन अर्चना की शादी ढाई वर्ष पूर्व अरुण कुमार निवास धीमी पश्चिम थाना अमेठी जनपद अमेठी के रहने वाले से की है कल समय 9:00 बजे अर्चना के पति अरुण कुमार ससुर बृजेशलाल व शीला तीनों ने मिलकर अर्चना से मारपीट की और उसके बाद उसके ऊपर गर्म तेल उसके चेहरे पर डाल दिया जिससे अर्चना बुरी तरह झुलस गई जब गांव के लोगों द्वारा उसके मायके वालों को संदेश भिजवाया गया तो तो उसके मायके वाले आए तभी म मैंने 112 नंबर को सूचना दी और 108 को भी बुलाया अर्चना की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां अर्चना का इलाज चल रहा है अतः प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करें