थाना हसवर/अमेठी
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र की निवासी अदिति निवास जलालपुर की रहने वाली है विकृत विपक्षी अमित यादव, मनीष यादव ,सुशांत यादव, सूर्यभान ग्राम धौरहरा के मूल निवासी हैं धौरहरा रोड से सरकारी अस्पताल के लिए जा रहे थे कि सामने से अपनी ट्रैक्टर खड़ी करके बीच रोड पर खड़ा होने के बाद एक महिला एवं मैने जब गाड़ी हटाने को कहा तो तीन विपक्षी लोग मुझे गाली देने लगे और कहा कि गाड़ी नहीं हटाएंगे जो उखाड़ना है उखाड़ लो तो मैने 112 नंबर को कॉल किया पुलिस वहा पर पहुंची तो उसके सामने ये लोग लड़ने लगे जाति सूचक शब्दो का भी प्रयोग किया मेरी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करें।