फतेहपुर। कुछ दिनों पूर्व खागा कोतवाली से बदले पर आया एक सिपाही शहर में घूम घूम कर लोगों को पड़कर हवालात में करने के बाद लंबी-लंबी रकम डकार रहा है। सिपाही की इस हरकत से लोगों में चर्चा है कि सिपाही की हिम्मत बिना अधिकारी के संरक्षण मिले नहीं हो सकती। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी एक हफ्ते के अंदर दो-तीन मामलों में लगभग 80 हजार के रकम लुट चुका है। सिपाही की हरकत से ईमानदार पुलिस कप्तान उदय शंकर सिंह की छवि भी जनता के बीच बिगड़ने लगी है। आमजन का कहना है कि जिस जिले का कप्तान आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण कर रहा हो और लोगों के द्वार द्वार पहुंचकर हाल खैरियत ले रहा हो। इसका एक सिपाही गंदगी फैलाई हुए हैं। बताया जाता है कि यह सिपाही चंद दिनों में ही अपने आका का कारखास बन चुका है। हर मामले में इसी सिपाही के द्वारा लंबी रकम का लेनदेन किया जा रहा है। क्या पुलिस अधीक्षक अपनी ईमानदारी की छवि पर बट्टा लगने से बचने के लिए इसकी जांच कराएंगे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here