खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के खागा दामपुर मार्ग में कनपुरवा विद्युत उपकेंद्र के पास बड़े नहर के पुल की रेलिंग लगभग एक माह से टूट कर गिर गई जिसे अभी तक निर्माण नही हुआ है राकेश सुघर मोइन घनश्याम आदि राहगीरों ने बताया कि इस टूटे हुए रेलिंग वाले पुल से निकलने में काफ़ी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है व पुल से निकलने में किसी भी समय हादसा होने का डर बना रहता है इस मार्ग से दो पहिए व चार पहिया वाहन रात दिन गुजरते रहते हैं किसी न किसी दिन कोई घटना या दुर्घटना हो सकती है इस ओर किसी भी ज़िम्मेदार का ध्यान नहीं जा रहा है इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी प्रियंका तिवारी ने बताया कि मुझे इस सम्बन्ध में जानकारी नहीं थी अब हुई है दिखवाती हूं