खागा (फतेहपुर)उत्तर प्रदेश में 23 फरवरी 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडेय की अध्यक्षता में 243 खागा विधानसभा क्षेत्र का चुनावी कार्यालय कस्बे के कैनाल रोड नहर पटरी स्थित नव निर्मित मकान में उद्घाटन किया गया। और इस कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एडवोकेट पदुम त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।तथा कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट आशुतोष पाण्डेय ने किया।
243 खागा विधानसभा क्षेत्र का मुख्य चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर रहे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एडवोकेट पदुम त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा है कि देश के 32 सालों में अभी तक बसपा,सपा व भाजपा की सरकारें रही।सभी ने जनता को बड़े बड़े वादे किए।सभी के करनी कथनी में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।सभी के कार्यकाल में भष्टाचार,लूट,छिनौती, बलात्कार जैसी घटनाएं चरम सीमा पर रही। और इन्होंने भाजपा सरकार पर पृहार करते हुए कहा है कि मोदी,योगी साधु सन्तो की जगह मठों में है। सरकार चलाने का कोई तजुर्बा नहीं है।आते ही नोट बन्दी कराकर काला धन निकालना चाहते थे,वह तो नहीं निकाला लेकिन इनके कोष में मार्केट का सारा रुपया एकत्र हो गया। और इन्होंने कहा कि क्षेत्रो में आवारा पशुओं छोडवाकर किसानों को परेशान कराना इनकी साजिश थी।कि किसान खेती करना छोड़ दें तो बड़े बड़े उद्योगपति को खेतों को सौंप दे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, प्रत्यासी ओमप्रकाश गिहार, विधानसभा प्रभारी गोपाराम मेघवाल राजस्थान,सहायक विधानसभा प्रभारी पंचाराम मेघवाल राजस्थान, विकास मिश्रा, कलीम उल्ला पी सी सी सदस्य, राजू सिंह, राजेन्द्र यादव विजयीपुर ब्लाक अध्यक्ष,रामचरण पासवान ऐरायां ब्लाक अध्यक्ष,रामलखन बाजपेई एडवोकेट, सुनीता देवी महिला मोर्चा विजयीपुर ब्लाक अध्यक्ष,राम आसरे गौतम,भोला प्रसाद विश्वकर्मा, अरविंद सिंह, बीरेंद्र सिंह चौहान,पप्पू विश्वकर्मा,मेडीलाल, अवधेश तिवारी,मुन्ना कोरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रितेश पांडेय, सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता बन्धु मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here