फतेहपुर दिन शनिवार को किशनपुर स्थित यमुना नदी पर बने दांदो पुल के सम्पर्क मार्ग का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पुल के सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पाया गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि सम्पर्क मार्ग का निर्माण गुणवत्तापूर्ण, चरणबद्ध तरीके से जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए माह(जून) के अन्दर सेतु/सम्पर्क मार्ग का जो कार्य शेष है उसे हर हाल में पूर्ण कराना सुनिश्चित करे, जिससे आम नागरिको का सेतु से आवागमन सुगम हो सके।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here