प्रेस नोट जनपद फतेहपुर
दिनांक 14.12.2024
संक्षिप्त विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 14.12.2024 को थाना खखरेरू पुलिस द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 207/24 धारा 303(2) BNS का सफल अनावरण करते हुये सम्बंधित अभियुक्तगण 1.जैकी उर्फ मो0 हुसैन पुत्र मो0 सब्बीर नि0 मोहल्ला मुगलहटी कस्बा व थाना खखरेरु फतेहपुर 2. मो0 याकीन पुत्र मो0 सलीम निवासी मोहल्ला लतीफ रोड कस्बा व थाना खखरेरु फतेहपुर को चोरी के सामान 1. तीन प्लास्टिक की बोरियो मे क्रमशः दो बोरियो मे वजन करीब 7.800 किलो ग्राम प्लास्टिक का सेक्सन पाइप व एक बोरी मे वजन करीब 3.500 किलो ग्राम काँपर का तार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता
- जैकी उर्फ मो0 हुसैन पुत्र मो0 शब्बीर निवासी मोहल्ला मुगलहटी कस्बा व थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर उम्र करीब 19 वर्ष ।
- मो0 याकीन पुत्र मो0 सलीम निवासी लतीफ रोड कस्बा व थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर उम्र करीब 20 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास – - अभियुक्त जैकी उर्फ मो0 हुसैन
1.मु0अ0सं0- 207/24 धारा 303(2),317(2) BNS थाना खखरेरु फतेहपुर । - अभियुक्त मो0 याकीन
1.मु0अ0सं0- 207/24 धारा 303(2),317(2) BNS थाना खखरेरु फतेहपुर ।
2.मु0अ0सं0- 59/24 धारा 354A,354B,354D,504 IPC व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना खखरेरु फतेहपुर ।
बरामदगी का विवरण-
- तीन प्लास्टिक की बोरियो मे क्रमशः दो बोरियो मे वजन करीब 7.800 किलो ग्राम प्लास्टिक का सेक्सन पाइप व एक बोरी मे वजन करीब 3.500 किलो ग्राम काँपर का तार बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 नारायण सिंह यादव थाना खखरेरु फतेहपुर
2.उ0नि0 राहुल कुमार चौहान थाना खखरेरु फतेहपुर
- कां0 रामजीत थाना खखरेरु फतेहपुर
- कां0 अरुण यादव थाना खखरेरु फतेहपुर सोशल मीडिया सेल
जनपद फतेहपुर