संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

राम नगर/बाराबंकी/तहसील क्षेत्र से 4 किलोमीटर दूरी पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा है जो कि प्रति वर्ष की भांति आज अगहन मेला के विश्व कल्याण द्वार पर जिला अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, फीता काट कर महादेवा महोत्सव मेला का हुआ शुभारंभ
उसके बाद भूत भावन लोधेश्वर महादेव मंदिर में पहुंच कर किया जलाभिषेक अनिल शास्त्री, मंकू शास्त्री, ने मंत्र उच्चारण करके विधि विधान से करवाया जलाभिषेक, साथ में उप जिला अधिकारी पवन कुमार, तहसील दार देवेन्द्र कुमार सिंह नायब तहसीलदार अभय कुमार, क्षेत्राधिकारी, कोतवाल अजय त्रिपाठी, महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय लेखपाल संतोष कुमार व गुरु शरन, चेयरमैन राम शरनपाठक, ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी, प्रधान राजन उर्फ अजय तिवारी, ने मन्दिर में पूजा की व्यवस्था साफ सफाई में पूर्ण सहयोग रहा । फिर पिनडाल में सभी लोग पहुंचकर,दीप जलाकर मेला में सुगम संगीत प्रभात दिक्षीत के पूरी टीम के साथ मिलकर गणेश वंदना का वभोले नाथ के गीत गाकर पिडाल में बैठे हुए सभी शिव भक्त गीत सुन कर भाव विभोर हो गए,। लेकिन दूर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि पिनडाल के आस पास जो दुकान दार दुकान लगाये है, उनके दुकान पर तिरपाल नहीं डाला गया जिससे वाश गिरने से दुकान दारो का सामान नुकसान होने का डर लगा रहता है जब कि उपजिलाधिकारी पवनकुमार मेला महादेवा के सचिव भी है उनके आदेश को नजर अंदाज कर दिया गया यह सोचनीय विषय है जबकि जनता का कहना है कि पिछले वर्ष से ज्यादा इस वर्ष उप जिलाधिकारी पवन कुमार,की अध्यक्षता में अगहन मेला महोत्सव महादेवा में नये व अच्छे कलाकार रो को बुलाकर मेला महोत्सव का 29नवमबर से अगहन मेला का शुभारंभ कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here