फतेहपुर मरीज लाल सिंह पुत्र बदलू पाल निवासी कमलापुर बहुआ है मरीज जिले के प्राइवेट अस्पताल राम स्नेही में भर्ती है मरीज को डेंगू होने के कारण मरीज को ताजे रक्त व प्लेटलेट्स की आवश्यकता थी संस्था के सदस्य प्रांशु द्विवेदी द्वारा चंद्रशेखर शाखा के स्वयंसेवक मृदुल शुक्ला ने श्याम नर्सिंग होम के रक्तकोष पहुच के रक्तदान किया , वही दूसरे केस में जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में कमलेश पुत्र श्री स्व लखन गुप्ता निवासी ज्वाला गंज फतेहपुर है मरीज कमलेश को पीलिया के कारण रक्त की कमी हो गयी जिला अस्पताल में ए पॉजिटिव न होने के कारण मरीज के तीमारदार सर्वेश परेशान थे केस सर्व फार ग्रुप में आते ही टीम के सदस्य आई टी आई रोड निवासी अमित सिंह ने जिला अस्पताल पहुच कर मरीज कमलेश के लिए रक्तदान किया जिससे मरीज को समय से रक्त मिल सका इस मौके पर गुरुद्वारे के प्रधान पपिंदर सिंह, प्रांशु द्विवेदी, विवेक मिश्रा ,रक्तकोष से राजू कैथवास, कंचन व मरीज के तीमारदार सर्वेश ,बदलू पाल उपस्थित रहे ।।