फतेहपुर जिले के हसवा ब्लॉक क्षेत्र के हसवा कस्बा निवासी बाबे रहने वाले  चौरसिया परिवार द्वारा वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार रक्षाबंधन के दिन  एतिहासिक कस्बा के ही छोटे बालक को भगवान कृष्ण के रूप में सजाकर और बालक के रूप में सजे भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना और आरती के बाद रथ में मोर पर बैठाकर ढोल बाजे के साथ गाँव  के मुख्य मार्गो मैं भ्रमण करने के बाद कस्बा के स्टेशन रोड के ब्लॉक मुख्यालय के बगल के रानी तालाब में पहुंचकर बालक रूप में भगवान कृष्ण द्वारा बाल लीला का आयोजन किया गया। और भगवान कृष्ण द्वारा गेंद को रानी तालाब के चारों ओर मित्रों के साथ खेलते खेलते रानी तालाब में फेंक दिया गया । और स्वयं रानी तालाब में पहुंचकर कालिया नामक नाग का वध करके लोगों को भय मुक्त किया गया। 

कालिया नाग का वध होते ही भगवान कृष्ण के जयकारे लगे
इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में कस्बा सहित दूसरे स्थान के भक्त मौजूद रहे । और दूसरी ओर रक्षाबंधन के दिन एक और जहां रानी तालाब में कृष्ण बाल लीला का आयोजन किया गया । वहीं वर्षों की परंपरा के अनुसार रानी ताला में मिला भी लगा रानी तालाब के मेले में बच्चों को लेकर बड़े सभी लोगों ने मेले का लुप्त उठाया और मेले में जमकर खरीदारी की बच्चों ने मेले में झूला झूल कर मजे किए उसके बाद खिलौने आदि खरीद कर खुश हुए
मेले में अधिक भीड़ होने के कारण थारियावं थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह एव हसवा चौकी इंचार्ज विकास सिंह भारी पुलिस बल के साथ मेले में मुस्तैद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here