खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक बुक स्टॉल से अज्ञात चोरों ने काउंटर से हजारों रुपए चोरी कर लिए प्राप्त जानकारी के सुनील कुमार पाण्डेय पुत्र रामप्रसाद ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मेरे घर में विद्यार्थी बुक डिपो के नाम से स्टेशनरी है मैं 8 सितंबर को सुबह 10.10 मिनट पर दुकान का शटर हॉफ करके घर के अन्दर खाना खाने चला गया वापस जब 10.40 मिनट पर आया तो देखा कि तीसरे नं. गोल्लक से 15हज़ार रुपए चोरी हो गए हैं एवम् वही अज्ञात चोर खाली बैग फेककर चले गए इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि मैं क्राइम मीटिंग में हूं इसके पश्चात हल्का इंचार्ज सुरेश तिवारी से बात करने पर बताया कि मेरी रवानगी हो गई है थी मै फतेहपुर में आमद में था प्रकरण मेरी जानकारी में नहीं है