प्रयागराज । जिले में एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एसडीएम साहब की कोर्ट के पेशकार हनुमान प्रसाद ने राजस्व के सैकड़ो मुकदमों में एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर से निपटा डाले जांच हुई तो 6 साल पुराने मामलों का खुलासा हुआ बीच मे कई पीसीएस अफ़सर उपजिलाधिकारी बनकर आये और चले गये लेकिन पेशकार की कोर्ट बंद नही हुई पेशकार को जो रकम पहुँचा देता वह उसके हक में मुक़दमे में एसडीएम साहब की साइन से आपत्ति & स्टे आर्डर निकाल देता एडीएम मदन कुमार ने जब जांच शुरू किया तो दर्जनों मामलों में एसडीएम की फर्जी आर्डर शीट पकड़ी गयी ! जिलाधिकारी ने मामले की जांच की आदेश दिया है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here