क्वार्सी/अलीगढ़
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी कौशलेंद्र ग्राम चलकौरा थाना क्वार्सी अलीगढ़ का मूल निवासी हूं तथा वर्तमान में ग्राम पंचायत रह चुका था मैं ग्राम प्रधान कमल सिंह हाल में ही एल आई जी का रामघाट रोड थाना क्वार्सी जिला अलीगढ़ का कई बार सरकारी कार्य बिना प्रस्ताव और भ्रष्टाचार का विरोध किया हूं तभी से ग्राम प्रधान कमल सिंह मुझे से रंजिश मानते चले आ रहे हैं तथा मुझको तरह-तरह के झूठे मुकदमों में या कोई अग्रिम घटना का साजिश में फसाना चाहते है मैं पशु बैठक चिलकौरा की सरकारी नाप मौके पर परीक्षण करवा रहा था तभी ग्राम प्रधान मौके पर मुस्लिम आबादी के लोगों के साथ आए और मुझे धमकी दिलवाने लगे की जिसकी वीडियो साक्ष्य है जिससे मुस्लिम लोग इस्लाम, दिलशाद मोहम्मद ,रस मोहम्मद, राशिद,सलीम खान,अमरुद्दीन आदि नाम रूम निवास गढ़ मुस्लिम नई आबादी चलकौरा थाना क्वार्सी जिला अलीगढ के रहने वाले है इन सभी लोगो को लेकर आए और मुझको जान से मारने की धमकी दी मैं अपनी जान बचाते हुए वहां से भाग आया प्रधान और गुंडे प्रवृत्ति के लोग कभी भी कोई नुकसान रहित घटना कर सकते हैं मेरी रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्रवाई और मेरी जान को बचाए