फतेहपुर खागा तहसील के अमालिया पाल का पुरवा रामपुर विकासखंड हदगाव की अनीता देवी पत्नी रमेश कुमार जोगी जन्मांध हैं पति पत्नी को 3 पुत्र व दो पुत्रियां हैं बड़ा बेटा श्रवण कुमार उम्र 15 वर्ष दूसरा नीर कुमार उम्र 9 वर्ष तीसरा मंगल 7 वर्ष बेटी लक्ष्मी उम्र 16 वर्ष व सोमवती उम्र 5 वर्ष की है पीड़ित जन्म से अंधे हैं उनके पास रहने हेतु आवास की बहुत ही दिक्कत है जिस के संबंध में पीड़ित ने कई बार अपने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया और मांग की कि उन्हें भी आवास प्रदान किया जाए लेकिन आज तक पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं हुई पीड़ित खुले आसमान के नीचे मजबूर होकर अपना जीवन यापन कर रही है पीड़ित का आधार संख्या 56001 6069 9270 है पीड़ित का बैंक खाता संख्या 50125 1398 69 है जो कि इलाहाबाद बैंक का है पीड़ित को मुख्यमंत्री आवास मिल जाता है तो उसके बच्चे खुले आसमान के नीचे अपना जीवन यापन ना काटना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here