खागा। कस्बे के अंदर मंगलवार को भीषण जाम लग रहा। जिसको हटाने में कोतवाली पुलिस के पसीना आ गया। सबसे अहम बात तो ये रही कि मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री के कस्बे से होकर धाता जाने का प्रोटोकॉल था। जिसको देखते हुए पुलिस काफी समय से जाम को हटवाने में लगी थी इसी बीच केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का कस्बे के अंदर आगमन हो जाता है। और वो जाम में फंस जाते हैं।तभी भाजपाई चौराहे पर एकत्रित होकर फूलमाला से उनका स्वागत करने लगते हैं। इसी बीच राहगीरों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कि केन्द्रीय मंत्री को धाता एक समारोह में जाना था। भाजपा नेता अन्नू कटियार ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री के आने की सूचना पर हम लोगों ने खागा चौराहे पर उनका स्वागत किया।