थाना क्षेत्र के निवासी रवि गुप्ता निवास लक्ष्य नगर थाना क्वार्सी जिला अलीगढ़ का निवासी हूं घटना करीब रात्रि 8:00 बजे की है मैं अपने ड्राइवर को भेजने के लिए कमिश्नरी के पास गया तभी अनूप शहर जीवनगढ़ी की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने तेज व लपरवाही से चलकर व गलत साइड जाकर जोरदार टक्कर मार दी जिससे मेरे वह मेरे ड्राइवर गौतम सिंह निवास पिलुआ थाना पिलुआ व जिला एटा का रहने वाला है जिसके ऊपर गंभीर चोटे आई है तुरंत ही मौके पर पुलिस आ गई मेरे ड्राइवर को इलाज के लिए भेज दिया गया मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और साथ में एक और व्यक्ति बृजेश कुमार उसके भी गंभीर चोट आई समय मिलने पर थाने आया हूं मेरी रिपोर्ट दर्ज कर गाड़ी चालक के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए