बलवान सिंह

बाराबंकी तहसील क्षेत्र रामनगर ब्लॉक सूरतगंज ग्राम पंचायत लोधौरा, पर्यटन स्थल लोधेश्वर धाम महादेवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा। अस्पताल में जनता का कहना है की सही दवा उपलब्ध नहीं मिलती है। जबकि स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के द्वारा आदेश पारित है की सभी अस्पतालों में सही दवा मरीज को दिया जाए। लेकिन यहां तो मरीज देखना तो दूर रहा क्षेत्रीय पत्रकारों ने जब जायजा लिया। तो बताया गया की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा की डॉक्टर छुट्टी पर है। एक वार्ड बॉय, वह अस्पताल में अवधेश कुमार श्रीवास्तव मौजूद मिले। जबकि दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है की पर्यटन स्थल लोधेश्वरधाम महादेवा पूरे उत्तर प्रदेश में मशहूर है। कई जिलों से शिव भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा उपचार के लिए जीरो ना तो यहां रेबीज इंजेक्शन है। जबकि सभी लोग जानते हैं। पर्यटन स्थल लोधेश्वर धाम महादेवा में बंदरों का आतंक बहुत है। फिर भी अस्पताल में रेबीज इंजेक्शन नहीं है इतना बड़ा अस्पताल दो लोगों से चल रहा है। जबकि अस्पताल के सभी कर्मचारियों के लिए अस्पताल के अंदर आवास दिए गए हैं। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है की स्वास्थ्य कर्मीयों का अस्पताल टाइम खत्म होने के बाद एक भी कर्मचारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेव में आवास पर नहीं दिखाई देता है। उसके बाद उन आवासों पर पुलिस किए हुए हैं कब्जा। कई बार क्षेत्रीय पद कण द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवधेश यादव से वार्ता की गई उनके द्वारा यह अभी बताया गया की कार्रवाई कर दी गई है। अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा में पुलिसकर्मी अस्पताल के आवासों में नहीं रहेंगे। फिर भी पुलिसकर्मी आवासों को किए हुए हैं कब्जा। सूरतगंज अधीक्षक संजय पांडे बने हैं मौन जबकि बाराबंकी जनपद में भारी वर्षा होने के कारण पर्यटन स्थल लोधेश्वर धाम महादेवा क्षेत्र में गंदा पानी का जमावड़ा बना हुआ है। कई बार सीएचसी अधीक्षक संजय पांडे से शिकायत की गई की वार्ड नंबर 6 में चारों तरफ गंदा पानी भरा हुआ है। संक्रामक रोग फैलने की आशंका है। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया की मैं आशा बहू से संक्रामक रोग न फैलने की दवा भेजूंगा। लेकिन दवा तो भेजी नहीं गई। लेकिन यह कहा गया कि वाजपेई को दवा भेज दी गई है। जब क्षेत्रीय पत्रकार ने इसका जवाब मांगा कि वाजपेई किस पद पर हैं तो सीएचसी अधीक्षक संजय पांडे ने कहा कि उनकी पत्नी आशा बहू है। आशा बहू उनकी पत्नी है। और स्वास्थ्य विभाग में बाजपेई का नाम फेमस है। यह है रवैया सीएचसी अधीक्षक सूरतगंज की, इससे तो माना जाए की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा का अस्पताल वाजपेई के इशारे पर चलता है जबकि वार्ड नंबर 6 में 2-3 डेंगू के शिकार हो जा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई इस वार्ड में अस्पताल के द्वारा कोई दवा वितरण नहीं की गई है अगर ऐसे ही रवैया सीएचसी अधीक्षक करते रहेंगे तो वार्ड नंबर 6 की जनता का कहना है कि मैं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here