बस्ती गौर। जनपद में आपराधिक मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और इसके बावजूद भी महिला उत्पीड़न के मामले लगातार आ रहे हैं जिसमें रेप एवं छेड़खानी के मामले बहुतायत में हैं। एक ऐसा ही मामला गौर थाना क्षेत्र के एक गांव मका है जिसमें नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आ रहा है। पीड़िता तथा उसके परिवार के सदस्यों ने गौर थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव का एक मनचला युवक रात करीब 12:30 बजे मेरे घर में घुसकर मेरे बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म किया और धमकी देकर जाने लगा तथा कहा कि यह बात किसी को पता नहीं चलना चाहिए। उक्त युवक के चले जाने के बाद पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। दुष्कर्म की सूचना पा कर गौर पुलिस गांव में पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई। थाना प्रभारी गौर रामकुमार राजभर ने बताया कि नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है पूरे मामले की जांच की जा रही है तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।