**
रामनगर बाराबंकी। विकासखंड रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत महादेवा-कड़ाकापुर संपर्क मार्ग से जाने वाली ग्राम मंझौनी मार्ग पर जल्द ही मनरेगा के तहत इंटरलाकिंग सड़क ठेकेदार अखिलेश पांडे के द्वारा बनाई गई थी। ठेकेदारी प्रथा से मानक विहीन व नियमो को दरकिनार कर बनवाये जाने से कम्पोज़िट विद्यालय मंझौनी के पास किनारे तरफ जगह-जगह इंटरलाकिंग बैठ गयी है तथा ब्रम्हचारी बाबा स्थान के समीप भी यह सड़क धस कर लगभग आधा फिट तक गड्ढा हो गया है। यदि अनजान व्यकि इस रास्ते से गुजरने की सोचे तो उसका दुर्घटनाग्रस्त होना निश्चित है। बताते चलें कि इस इंटरलाकिंग मार्ग लगवाए जाने के पहले सीसी रोड बनी हुई थी। इसी के ऊपर इस इंटरलाकिंग सड़क का चौड़ीकरण करके बालू डालकर निर्माण करा दिया गया।
मानक विहीन इंटरलाकिंग निर्माण कराए जाने के सम्बंध में खबरे भी प्रकाशित हुई। यह सड़क मनरेगा के तहत ठेकेदार अखिलेश पांडे के द्वारा बनाई गई थी जिसकी अनुमानित लागत बीस लाख अड़तिस हजार तीन सौ इकहत्तर रुपये बताई जा रही है। ठेकेदार द्वारा बनाई गई यह इंटरलाकिंग निर्माण कार्य सितंबर 2022 में प्रारम्भ किया गया था। ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से बालू बिछाकर मानक विहीन इंटरलॉकिंग का निर्माण कर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। इतना ही नही सड़क की लम्बाई में हेर फेर करके दूरी बढ़ा-चढ़ा कर साढ़े चार सौ मीटर दर्शायी गयी है। यदि इसकी वास्तविक नाप की जाए तो सच्चाई का पता चलेगा। नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कुछ सूत्रों ने बताया कि विकासखंड रामनगर के ग्राम भिटौरा, गर्री, लैन, बिंदौरा परसपुर, गोबरहा, गौखरिया, पूरेजबर,अमलोरा,मीतपुर, कटियारा, सिलौटा, कांप फत्तेउलापुर, बरियारपुर, रामपुर महासिंह, आदि दो दर्जन से अधिक पंचायतों के मनरेगा में ठेकेदारी करने वाले लोग पंचायत सचिवों एवं मनरेगा सेल में बैठे जिम्मेदार लोगों की परिक्रमा कर सेटिंग करते हुए ग्राम प्रधानों को साधने में लगे रहते है और जिम्मेदार अधिकारी इन ठेकेदारों को मुंह लगाकर जमकर प्रश्रय देते है।