खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के रक्षपालपुर कश्बा में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरदार बल्लभ भाई पटेल के स्मृति चिन्ह पर दीप प्रज्वलित किया गया तत पश्चात माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया इसअवसर पर वक्ताओं ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन परिचय के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया तत पश्चात पूरे रक्षपालपुर चौराहे में प्रभात भेरी निकाल कर लोगों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहे भारत माता की जय के नारे लगाये तत पश्चात मिश्ठान बितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रक्षपालपुर महेन्द्र सिंह ने किया तथा इस मौके पर धीरू सिंह महेन्द्र सिंह प्रशान्त भोजवाल संगम सिंह अतर सिंह विवेक दिक्षित रीतू सिंह पटेल दीपनारायण पटेल धरम सिंह पटेल राहुल पटेल अशोक व नरेश कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे