ग्रामीणों ने गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक के साथ पावर हॉउस में किया प्रदर्शन
फतेहपुर .. जिले में सोमवार को गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन की महिलायें व क्षेत्र के महमदपुर गाँव के ग्रामीण शाह कस्बे स्थित पावर हॉउपहुचें। जहाँ पावर हॉउस का घेराव करते हुए आवाज बुलंद किया गया | मौके पर पावर हॉउस में जेई मौजूद नहीं मिले तो प्रदर्शन के कुछ समय पश्चात जेई से अध्यक्ष हेमलता पटेल नें फोन पर बात करते हुए पावर हाउस आकर समस्या निवारण किये जाने की मांग किया गया है। जिसके बाद अतिशीघ्र ही जेई अविनाश यादव पावर हाउस पहुँच कर समस्या से अवगत कराया गया है। जो क्षेत्र के महमदपुर गाँव की एक हफ्ते भर से बिजली बाधित थी ।11 हजार लाईन कट जाने से आधा गाँव अंधेरे में लोग रहते हैं। जिसकी ग्रामीणो नें पावर हॉउस में सूचना भी दिया गया था। परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की यदि पहले ही ग्रामीणों की शिकायत सुन ली जाती। तो आज हमें प्रदर्शन को बाध्य नहीं होना पड़ता ।बिजली विभाग सुधार करने के लिए जेई नें खेद ब्यक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से मौके पर टीम के साथ पहुंच कर लाईन जुड़वा कर सप्लाई शुरू करायी गयी है। ग्रामीणों ने अध्यक्ष हेमलता पटेल व संगठन की महिलाओं का आभार ब्यक्त किया | इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल, सरला सिंह, सुधा,शिवानी, उमा, राजरानी, कमला, सोहन, बेटू, अरबिंद, रंजना, आदि लोग रहे |