ख़बर है यूपी के बाराबंकी जनपद से
दीपक कुमार मिश्रा
आपको बता दे दरअसल पूरा मामला बाराबंकी जनपद के थाना सफदरगंज व तहसील नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम रहरामऊ में व सिकंदरपुर में बड़े पैमाने पर जिमेदारों कर्मचारियों को मिली भगत से खनन माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद है क्योंकि थाना सफदरगंज व मसौली थाना रेंज में रातों-रात खनन माफिया मौखिक परमिशन की तौर पर दिन रात रातों रात अवैध खनन करते हैं सूत्रों के अनुसार बता दे की रात से लेकर सुबह होने तक खनन माफिया अवैध खनन करते हैं खनन माफिया इतनी सटीक और होशियारी से खनन करते हैं की अगर थाना सफदरगंज रेंज के अंतर्गत की खबर प्रकाशित की जाती है तो थाना मसौली अंतर्गत से खनन करने लगते हैं और जब थाना मसौली अंतर्गत खबर प्रकाशित की जाए तो थाना सफदरगंज अंतर्गत खनन करते हैं सूत्रों के अनुसार बता दे की अवैध खनन की सूचना अगर उच्च अधिकारियों तक दी जाती है तो पता नहीं कैसे खनन मसियाओं की खनन बंद कर दी जाती है
आप यह जो तस्वीरों में देख पा रहे हैं यह रात के 10:30 बजे की तस्वीरें हैं जो की ट्रैक्टर ट्राली आपको नजर आ रहा है जिसमें बिना रॉयल्टी के अवैध खनन की जा रही है रातों-रात प्राइवेट तरीके से मिट्टी भेजी जा रही है
अब देखना यहां है की खबर प्रसारित होने के बाद इस प्रकरण पर क्या कार्यवाही की जाती है