मारपीट में हुई घायल, अस्पताल में भर्ती, मुकदमा दर्ज
असोथर फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर का कूड़ा फेंकने जाने पर रास्ते में एक महिला द्वारा गाली गलौज किया जा रहा था। जिसका विरोध करना महिला को भारी पड़ गया। विरोधी महिला व परिवारिजनों ने पीड़ित महिला को गाली गलौज करते हुए लात-घुसों, लाठी-डांडो से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है।
थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमपुर सुसवन निवासी सियादेवी पत्नी रामतीरथ पासवान ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि जब मैं सुबह घर का कूड़ा फेंकने रास्ते से जा रही थी। रास्ते में मुझे देखकर सुनीता गाली गलौज कर रही थी। जिसका पीड़ित महिला ने विरोध किया।
तभी गांव निवासी सुनीता पत्नी मोहन लाल, संध्या पुत्री मोहन लाल, वंदना देवी पुत्री मोहन लाल और मोहन लाल पुत्र विजइया ने मिलकर सियादेवी को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट दिया। पीड़िता ने थाने में आकर आपबीती सुनाई और शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि दो पक्षों में गाली गलौज का विरोध करने पर मारपीट हुई है। मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।