उमेश तिवारी
संविधान रक्षक
बाराबंकी

राम नगर बाराबंकी तहसील क्षेत्र रामनगर से लगभग 5 किलोमीटर दूरी महादेवा चौकी है। महादेवा चौकी सूरतगंज रोड रियाज़ के घर के सामने मोड़ पर बहुत बड़ा हुआ एक्सीडेंट जिसमें सूरतगंज की तरफ से आ रहे दो पहिया वाहन से दो युवक अपने घर जा रहे थे अचानक मोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों के जोर दार मारी टक्कर दोनों युवक गंभीर रूप से पड़े हुएं मिलें घायल सूचना पाते ही महादेवा चौकी से दिवान देवेन्द्र सिंह, कोतवाली से ऐसाई व आरक्षी व क्षेत्रीय लोगों ने एंबुलेंस तत्काल बुलाया लेकिन दूर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि घायल युवको के रिस्तेदारो ने अपनी प्राइवेट गाड़ी मंगा कर इलाज के लिए हुए रवाना। घायल युवक को के नाम कृष्ण कुमार पुत्र यमुना प्रसाद,जिसकी आयु बीस वर्ष, दूसरे युवक की आयु बाईस वर्ष शिव प्रसाद पुत्र सियाराम निवासी कोरी पुरवा जरवल रोड मोबाइल नंबर 9936998724। दिनांक 81/11/सन् 2024

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here