जनपद बाराबंकी की तहसील रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर स्थानीय स्तर पर की गई तमाम शिकायतों और समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों का विभागीय कर्मचारियों पर कोई असर नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी के ग्राम पंचायत बुढ़वल ग्राम सभा के बूथ अध्यक्ष देवी शरण शर्मा एडवोकेट ने उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को पत्र लिखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी एक्सरे मशीन को चालू कराने व विशेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति किए जाने की मांग की है
बुधवार को देवी शरण शर्मा एडवोकेट द्वारा उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को भेजे गए पत्र में कहा गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र का एक बड़ा भाग बाढ़ पीड़ित है जिसमें लोगों को 30 किलोमीटर दूर शहर मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए पूर्व में शासन ने रामनगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स-रे मशीन लगाने के लिए उपलब्ध कराई गई थी लेकिन अभी तक एक्स-रे मशीन चालू नहीं हो पाई जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाल रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है जिससे दूर दराज से आने वाले लोगों का समुचित उपचार न मिलने पर दर बदर की ठोकरे खानी पड़ती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here