वलीपुर रमसगरा से हटकर रोड की दुर्दशा ऐसी बनी है कि लोग आने जाने में एक बारी सोचना पड़ता है ऐसे में बताते चलें कि यहां से रोज सैकड़ो बच्चे स्कूली वाले एवं अन्य लोग निकलते हैं लेकिन रोड की ऐसी दुर्दशा बनी है कि इस रोड से कोई परिजनों को इस रोड से आने जाने में काफी समस्याएं दिक्कत उठानी पड़ती है करीबन यह मामला 10 साल पुराना है लेकिन काफी सिफारिश करने के बाद आज भी इस रोड की कोई सुने नहीं हुई है यहां तक कुछ लोग इस रोड के बारे में बता रहे थे बनेगा लेकिन जब बनवाने का समय आया था तो लोग इस रोड को शॉर्टकट लेकर सीधा किशनपुर रोड में जॉइंट कर दिया है अभी भी यह रोड केवाईसी दुर्दशा बनी है जो 10 साल पहले बनी थी आधा में खारिंजा पड़ा है आदि रोड कच्ची बनी हुई है ऐसे में विकास के नाम पर हो रहा मजाक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here