खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र के रक्षपालपुर तिराहा में किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने मासिक बैठक कर किसानों की समस्यायों पर चर्चा किया कि आखिर बैठक के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया तो जाता है लेकिन समस्याओं का निदान नहीं होता है जैसे कि खण्ड विकास अधिकारी बिजईपुर के द्वारा गांव में जो विकास कराया जाता है उसकी जांच नहीं करायी जाती जबकि नाली खड़ंजा व आवास में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है खाद क्रय केन्द्रों में खाद नहीं उपलब्ध रहती है तथा कुछ गांवों में बन्दर इतना आतंक मचा रहे आने जाने वालों पर हमला कर देते इन सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर थानाध्यक्ष खखरेरु बच्चे लाल प्रसाद को एक ज्ञापन सौंपा है इस अवसर जितेन्द्र त्रिपाठी तहसील अध्यक्ष खागा अखलेश सिंह रामभजन सिंह धीरेन्द्र सिंह रामभजन बिनीत सोनकर रामकिशोर सहित काफी संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे