छिबरामऊ। शादी व पार्टी में खाना बनाने गई महिला के घर में किन्हीं अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए हजारों रुपए की नगदी सहित जेवरात चोरी कर लिए पीड़ित महिला ने कोतवाली पहुंचकर आपबीती सुनाते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
थाना विशुनगढ कस्बा निवासी महिला रूपा देवी पाल ने बताया कि उसके पति का स्वर्गवास हो गया है। बच्चों का पालन पोषण करने के चलते वह शादी व पार्टी में खाना बनाने का कार्य करती है, जिसके चलते वह मंगलवार को मैनपुरी जिला के गनेशपुर गांव में पूड़ी बेलने गई थी। रात्रि करीब 3 बजे घर बापस आई तो देखा कि कमरे का ताला टूटा तथा अंदर बक्से का ताला टूटा और सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया बक्से में रखी 4 हजार रुपए की नगदी व एक सोने का ओम, 1 जोड़ी पायल, एक जोड़ी कंगन, 4 चांदी के सिक्के जो कि सांस की निसानी थी वह सब चोरी हो चुका था। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विजय सिंह ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।